रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत प्रदेशभर में होलिका दहन किया गया. इसी कड़ी में रायपुर में भी होली पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानीवासियों में गजब का उत्साह है. जगह-जगह होलिका दहन किया गया. होलिका दहन करने बड़ी संख्या में लोग जुटे. होलिका जलाकर और गुलाल लगाकर एक-दूसरे को लोगों ने बधाई दी.
ग्रामीण अंचलों में भी होलिका दहन हुआ. नगर और गांवों में बच्चे, युवा और वृद्ध सब होलिका के पास एकत्र हुए और पूजा-अर्चना के बाद होलिका दहन किया गया. बालोद जिला मुख्यालय में स्थित पुराना बस स्टैंड और बुधवारी बजार नयापारा आमापारा कला मंच सहित नगर के कई स्थानों पर होली जलाई गई.
इस बीच नगाड़ों से पूरा माहौल होलियाना हो गया. इसके साथ ही कल रंग और गुलालों से होली खेली जाएगी. रंगों का त्योहार होली का उत्साह गुरुवार से ही दिखने लगा था. नगर सहित ग्रामीण अंचलों में आज सुबह से महिलाएं पूजा की थाली सजाकर विभिन्न स्थानों में बनाए गए होलिका के पास पहुंची.
महिलाओं ने कंडे का बिटकुला और हरवा माला चढ़ाकर होलिका की पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने होलिका की परिक्रमा कर परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
गली मोहल्ले में लकड़ियों को इकट्ठा कर बनाई गई होलिका का दहन रात 9 बजे किया गया. कई जगहों पर रात 10 और 11 बजे भी होलिका दहन किया गया. गांवों में बैगाओं ने पूजा-अर्चना और परिक्रमा के बाद होलिका दहन किया.
नगाड़ों के बीच फाग गीतों की गूंज के साथ लोग देर रात तक थिरकते रहे. जिले के नगरीय व ग्रामीण अंचलों में भी जगह-जगह होली जलाई गई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें