How to remove holi colours from body: होली पर जमकर रंग खेलने के बाद जब कलर साफ करने की बारी आती है तो अक्सर लोगों की हालत खस्ता हो जाती है. कुछ रंग तो इतने पक्के होते हैं कि कुछ भी कर लो साफ नहीं होते. अगर आपको भी हर साल होली के रंग उतारने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है तो हम लाएं हैं आपके लिए कुछ टिप्स. इन छोटी बातों का ध्यान रखने से आप आसानी से रंग छुड़ा पाएंगे.
करें प्री प्रिपरेशन –
होली के रंग छुड़ाने के लिए मेहनत करने से बेहतर है कि थोड़ी सी तैयारी पहले से कर ली जाए. रंगों को पक्का होने से बचाने के लिए आप कोई भी नेचुरल ऑयल अपनी बॉडी, फेस और बालों पर लगा सकते हैं. इससे रंग पक्का नहीं होता और स्किन में इस कदर नहीं चिपकता कि छूटे न. वैसलीन भी इसका बढ़िया उपाय है. आप नारियल तेल, जैतून का तेल या कोई भी और नेचुरल कलर अच्छे से स्किन पर लगाने के बाद ही होली खेलें. ये गीले रंगों के साथ खासतौर पर काम करता है.
बालों और नाखूनों के लिए करें ये उपाय –
आप चाहें तो कैप या हैट लगा सकते हैं. ये फैशन स्टेटमेंट भी लगेगा और आपके बालों को भी बचाएगा. वरना होली खेलने के पहले हेयर मास्क की पतली सी लेयर या हेयर ऑयल भी लगा सकते हैं. इससे भी बालों पर रंग नहीं चढ़ता.
जहां तक नाखूनों की बात है तो इन पर डार्क कलर की नेलपॉलिश लगाकर रंग खेलने जाएं. इससे नाखूनों पर रंग नहीं चढ़ेगा. कुल मिलाकर शरीर के अंगों पर ग्रीस कर लेंगे तो रंग के पक्का होने से बच जाएंगे.
ऐसे छुड़ाएं चेहरे, बालों और नाखूनों से रंग –
- रंग छुड़ाने के लिए कभी भी सीधा पानी या साबुन इस्तेमाल न करें. पहले कोई तेल या क्रीम लेकर उसे हल्के से मसाज करें. इससे स्किन ड्राय नहीं होगी.
- आटे में बेसन, हल्दी और तेल मिलाकर उपटन बनाएं. इससे चेहरे और शरीर का रंग जितना हो सके छुटा लें उसके बाद नहाने जाएं.
- आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी भिगोकर रख दें इसमें गुलाब जल मिलाएं और हल्के हाथों से शरीर पर लगाकर सूखने दें. फिर साफ करें.
- किसी भी अंग का रंग छुड़ाने के लिए उसे बहुत न घिसें वरना ड्रायनेस हो जाएगी.
- रंग छुड़ाने के बाद क्रीम से खूब मसाज करें ताकि त्वचा को खोया मॉइश्चर मिल जाए.
- बालों में सीधा पानी और शैम्पू न लगाएं. पहले तेल लगाकर मालिश करें. या हेयर मास्क लगा लें. दही या अंडे का मिक्सचर भी लगा सकते हैं. इससे बालों से रंग आसानी से छूटता है.
- नाखूनों को नींबू के रस में डुबोकर रखें और ब्रश से हल्के हाथ से साफ करें. ठंडे पानी में हाथ डालें इससे नाखून रफ नहीं होते.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- क्राइम की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक