चंडीगढ़। आज राजभवन में 10 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंत्रियों को शपथ दिलाई. इसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट की बैठक ली. अब भगवंत मान सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इसमें पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. मान सरकार ने पंजाब में 25 हजार सरकारी नौकरियों को मंजूरी दे दी है.
25 हजार नौकरियों को मंजूरी
CM भगवंत मान ने कहा कि चुनाव में हमने वादा किया था कि पहली कैबिनेट की मीटिंग में हरे रंग का पेन बेरोजगारी दूर करने के लिए चलेगा. युवा विदेशों की तरफ भाग रहे हैं, जिन्हें अपने देश में रोकना है और उन्हें यहीं रोजगार मुहैया कराना है, ताकि वे देश को छोड़कर न जाएं. उन्होंने कहा कि पहली मीटिंग में ही हमने अपना वादा पूरा करते हुए 25 हजार सरकारी नौकरियों का एजेंडा कैबिनेट में पास कर दिया है. जिसमें 10 हजार भर्ती पंजाब पुलिस के अलग-अलग पदों पर होनी है. 15 हजार दूसरे विभाग, बोर्ड और निगमों में हैं. उन्होंने कहा कि सभी नौकरियां प्रतिभा और योग्यता के बल पर मिलेगी, न कि सिफारिश या रिश्वत से. बता दें कि अभी तक नए बने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. सूत्रों की मानें तो इसका फैसला पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की सहमति से होगा.
10 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) के शपथ ग्रहण समारोह में आज 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. मंत्रियों में एक महिला, 4 अनुसूचित जाति (एससी), 2 हिंदू और सीएम भगवंत मान को मिलाकर 4 जट्टसिख शामिल हैं. पंजाब की कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हो सकते हैं. बाद में कैबिनेट का और विस्तार किया जाएगा. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राजभवन में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पूर्व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, एक प्रमुख दलित चेहरा और गुरमीत सिंह मीत हेयर को छोड़कर बाकी 8 मंत्री पहली बार विधायक बने हैं. इनमें मलोट से बलजीत कौर, जंडियाला से हरभजन सिंह ईटीओ, मानसा से विजय सिंगला, भोआ से लाल चंद कटारू चक, अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल, पट्टी से लालजीत सिंह भुल्लर, होशियारपुर से ब्रह्म शंकर और आनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह बैंस शामिल हैं.
बलजीत कौर मंत्री पद पाने वालीं एकमात्र महिला
मलोट से जीतने वाली बलजीत कौर मंत्री पद पाने वाली अकेली महिला हैं. वह एक नेत्र सर्जन हैं। उनकी उम्र 46 है। वह साधु सिंह की बेटी हैं, जो 2014 से 2019 तक फरीदकोट से आप सांसद रहे. मुक्तसर सिविल अस्पताल में अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा देने के बाद वह आप में शामिल हो गईं. चुनावी सभाओं के दौरान उन्होंने आंखों के मरीजों की जांच तक की थी. बलजीत कौर ने मुक्तसर जिले के मलोट से एसएडी प्रत्याशी हरप्रीत सिंह को 40,261 मतों से हराया.
आप के चुनावी वादे
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया था. इसके अलावा 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को 1-1 हजार प्रतिमाह देने का ऐलान किया था. सरकारी स्कूल और अस्पतालों की दशा सुधारने का भी वादा किया था. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इन्हें गारंटी कहते हुए भरोसा दिया था कि हर हाल में वादों को पूरा किया जाएगा. इसके अलावा पंजाब से रेत, ड्रग्स और केबल माफिया को भी खत्म करने का वादा किया गया था.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक