लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक आवारा सांड की चपेट में आने से एक 23 वर्षीय प्रशिक्षु महिला कांस्टेबल की मौत हो गई. पीड़िता उपासना कुशवाहा अपने पिता के साथ बाइक पर सवार थी, तभी उन्हें बैल ने टक्कर मार दी.

उपासना को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पिता श्याम का हरदोई जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हरपालपुर के एसएचओ उमाकांत दीपक ने बताया कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर उपासना अपने पिता श्याम सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रही थी.

इसे भी पढ़ें – VIDEO : अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने अचानक आया सांड, फिर जानिए क्या हुआ…

एसएचओ ने कहा कि उनकी बाइक सांडी रोड पर शाहबुद्दीनपुर के पास एक आवारा सांड से टकरा गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि उपासना हवा में उछलकर करीब पांच मीटर दूर सड़क पर गिर गई. गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आई.