कानपुर. हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्विता को लेकर हुई सामूहिक झड़प में 12 लोग घायल हो गए. बिठूर के गंभीरपुर गांव में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग के बाद दहशत फैल गई. गंभीरपुर के रहने वाले रामचंद्र ने भी धर्मेंद्र के खिलाफ ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था.

गांव के सूत्रों ने कहा, “हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में दोनों पक्षों ने अलग-अलग राजनीतिक दलों का समर्थन किया. शनिवार की देर रात दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी को लेकर कहासुनी हो गई. जल्द ही दोनों पक्षों के लोग लाठी और धारदार हथियारों के साथ इकट्ठा हो गए और एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया. उनमें से कुछ ने गोलीबारी की.”

इसे भी पढ़ें – CRIME NEWS : होली के जश्न के बीच हुआ विवाद, शख्स की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस ने कहा कि धर्मेंद्र की ओर से 4 और राम चंद्र की ओर से 8 लोग घायल हो गए. बिठूर थाने के निरीक्षक संजय पांडेय ने कहा कि शिकायतों के आधार पर क्रॉस प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है. उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.