लखनऊ. लोग पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. रिश्ते नातों का कत्ल लोग सिर्फ चंद पैसों के लिए कर देते हैं. ऐसे ही दिल दहला देने वाले वाकये में सिर्फ अपने पति की सरकारी नौकरी हासिल करने और अपने प्रेमी के साथ घर बसाने की ख्वाहिश में एक महिला ने अपने पति की हत्या करा दी.
मथुरा का रेलकर्मी संजीव 2 फरवरी को घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा. पुलिस पहले इसे सामान्य दुर्घटना मान रही थी लेकिन जब उसने जांच शुरु की तो जो सच सामने आया वो हैरान करने वाला था.
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि संजीव की पत्नी के एक व्यक्ति पुष्पेंद्र से अवैध संबंध थे. पुष्पेंद्र और संजीव की पत्नी ने मिलकर प्लान बनाया कि अगर संजीव को सड़क दुर्घटना में मौत के घाट उतार दिया जाय तो न सिर्फ संजीव की सरकारी नौकरी पर उसकी पत्नी का कब्जा हो जाएगा बल्कि संजीव की पत्नी अपने प्रेमी पुष्पेंद्र के साथ मजे से जिंदगी गुजारेगी.
कहते हैं कि अपराधी कोई न कोई सुराग छोड़ ही देता है. बस, इनसे भी ऐसी ही गलती हो गई औऱ पुलिस ने कड़ियां जोड़कर आखिरकार मामले का खुलासा कर ही दिया. वैसे, कलयुग में रिश्तों के तार-तार होने की घटनाएं न सिर्फ लोगों का रिश्तों से भरोसा तोड़ रही हैं बल्कि लोगों का इन पर से भरोसा उठता जा रहा है.