शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हॉकी का आगाज हो गया है. सीएम शिवराज ने इसकी शुरुआत की. मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में GST हॉकी चेन्नई और मप्र हॉकी अकेडमी की टीम के बीच पहला मैच खेला जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बैठकर मैच देख रहे हैं. उनके साथ खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद है. औबेदुल्ला हेरिटेज कप 21 से 27 मार्च तक चलेगा. इस हॉकी प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही हैं.
सीएम ने स्टेडियम में लगाया पौधा, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने स्टेडियम में ही पौधा लगाया. इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय किया. हॉकी प्रतियोगिता का उद्धघाटन भी किया. हॉकी के अलग-अलग टूर्नामेंटों के खिलाड़ियों ने जो पदक हासिल किए हैं, उन तमाम खिलाड़ी को शिवराज और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सम्मानित किया.
भोपाल को फिर बनाना है हॉकी की नर्सरी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि भोपाल कभी हॉकी की नर्सरी रहा है. हमें इसे फिर हॉकी की नर्सरी बनाना है. हॉकी मध्यप्रदेश की शान है और भारत के लिए सम्मान है. कभी हम सिर्फ हॉकी में मेडल लाते थे. आज भी सुविधा मिल जाए अच्छे से तो फिर से मेडल आने शुरू हो जाएंगे. सुविधा देने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.
ये 12 टीमें लेंगी हिस्सा
टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें इंडियन ऑयल, इंडियन रेलवे, पंजाब एंड सिंध बैंक, आर्मी इलेवन, एमपी हॉकी अकादमी, सीएनजी, जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज चेन्नई, पंजाब पुलिस, इंडियन नेवी, आर्मी ग्रीन, सेंट्रल सेक्रिटेरियट और मध्य प्रदेश हॉकी एसोसिएशन शामलि हैं. खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने खिलाड़ियों सहित उनके टीम ऑफिशियल्स के लिए खाने पीने सहित उनके आने जाने की व्यवस्था की है.
साल 2016 में आखिरी बार हुआ था टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट का आखिरी बार आयोजन साल 2016 में हुआ था. तब इस टूर्नामेंट का आयोजन 5 साल बाद किया गया था. उस समय भारत पेट्रोलियम की टीम चैंपियन बनी थी. उससे पहले साल 2011 में एयर इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें