दिल्ली. गर्मी के मौसम की शुरूआत हो गई है. गर्मी के मौसम में AC की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है. मार्च से ही लोग AC का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. गर्मी में टेम्परेचर का लेवल हर साल के मुकाबले बढ़ता जा रहा है. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए घर पर AC लगाना काफी अच्छा होगा. आज हम आपको कम कीमत वाले अच्छे एयर कंडीशनर (AC) के बारे में बताते हैं. इनकी कीमत 20,000 रुपए से कम है. कीमत के साथ-साथ हमने इन प्रोडक्ट्स की स्पेसिफिकेशंस जैसे कैपेसिटी, स्टार रेटिंग को भी शेयर किया है.

इसे भी पढ़ें – बेटे की फिल्म The Kashmir Files देखने के बाद छलका Anupam Kher की मां का दर्द, सालों बाद किया ये खुलासा …

  • वोल्टास का 0.75 टन की कैपेसिटी वाला विंडो AC 2 स्टार के साथ आता है. भारत में इसकी कीमत 18,990 रुपए से शुरू होती है. प्रोडक्ट पर 1 साल, कंडेनसर पर 1 साल, कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी है. इसमें डस्ट फिल्टर दिया गया है.
  • ब्लू स्टार का 0.75 टन कैपेसिटी वाला विंडो AC है. विंडो एसी की 3 स्टार (3WAE081YDF) रेटिंग है. भारत में इसकी कीमत 20,000 रुपए से शुरू होती है.

इसे भी पढ़ें – रिलीज से पहले फिल्म RRR ने बनाया एक खास रिकॉर्ड, अब तक कभी नहीं हुआ ऐसा …

  • ब्लू स्टार का 1 टन कैपेसिटी वाला विंडो AC 3 स्टार के साथ आता है. भारत में इसकी कीमत 26,500 रुपए से शुरू होती है.
  • भारत में लॉयड 1 टन 3 स्टार स्प्लिट एसी (एलएस13बी32एफएम) की कीमत 27,900 रुपए से शुरू होती है.
  • भारत में हुंडई के 1.5 टन वाले 3 स्टार स्प्लिट AC (HSE53.GR1-QGE) की कीमत 19,999 रुपए से शुरू होती है.