नीरज काकोटिया, बालाघाट। आज दोपहर कटंगी से बालाघाट की ओर आने वाली ट्रेन के सामने एक वृद्ध पटरी पर लेट गया। जिसे देखकर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन उसके शरीर से कुछ दूर पहले ही रूक गई और वृद्ध की जान बच गई। हालांकि उसके सिर पर मामूली चोट आई है। उसे ट्रेन से बालाघाट स्टेशन लाया गया। जहां से उसे डायल 100 की मदद से उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वृद्ध की पहचान 78 वर्षीय दढु पिता रूपचंद बेदरे के रूप में की गई है। वे लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत भानेगांव का निवासी है।

मिली जानकारी के अनुसार बैहर रोड रेलवे क्रॉसिंग से थोड़ा पहले वारासिवनी रेलमार्ग पर एक वृद्ध ट्रेन को आता देख पटरी पर लेट गया। चूंकि ट्रेन बालाघाट स्टेशन पहुंचने वाली थी, जिससे चालक ने ट्रेन की रफ्तार धीमी रखी थी। इसी दौरान चालक को पटरी पर वृद्ध लेटा नजर आया। जिसके बाद उसने तत्काल ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन की स्पीड को कम किया, लेकिन ट्रेन बढ़ते हुए वृद्ध के पास पहुंचकर रूक गई। यह तो गनीमत रही कि वृद्ध को समय रहते ट्रेन चालक ने देख लिया अन्यथा गंभीर घटना घट सकती थी।

बहरहाल वृद्ध ने इस घटना को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है। भानेगांव से बालाघाट आकर और बैहर रोड रेलवे क्रॉसिंग के कुछ पहले इस तरह स्वयं पटरी पर ले जाने के पीछे, वृद्ध की साफ मंशा आत्महत्या की नजर आती है। वे ऐसा कदम क्यों उठा रहा था? यह जांच का विषय है। वृद्ध अभी कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus