संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी में lalluram.com की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. शिक्षा विभाग की लापरवाही की खबर को lalluram.com में प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद आनन-फानन में मुंगेली के कलेक्टर अजीत बसंत ने तत्काल जांच कराने की बात कही थी, जिस पर उनके निर्देश पर शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी गंभीर लापरवाही के मामले में खानापूर्ति की कार्रवाई की गई है. इतना ही नहीं इसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्राध्यक्ष और प्राचार्य को नोटिस जारी किया है, लेकिन जवाब कोई और ने दिया है.
कलेक्टर अजीत वसंत के आदेश का पालन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने लापरवाही पूर्वक उत्तर पुस्तिका के बंडल समन्वय केंद्र तक ले जाने के संबंध में केंद्राध्यक्ष एवं हाईस्कूल लाखासार के प्रभारी प्राचार्य मनोज मिश्रा को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है.
CG में भविष्य के साथ खिलवाड़: खुले में पड़ी हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं, स्कूटी से लेकर घूम रहे प्राचार्य, कहीं ‘झोलझाल’ की साजिश तो नहीं ?
उन्होंने नोटिस जारी करते हुए कहा कि अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल खुले में स्कूटी पर रखकर ले जाया गया ,जबकि उक्त बंडल सीलबंद पेटी में ले जाया जाना था. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में उक्त कृत्य घोर लापरवाही को दर्शाता है. चेतावनी दी जाती है कि भविष्य में इस प्रकार की गलती ना करें.
परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सावधानी पूर्वक करें. इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण आज ही तत्काल प्रस्तुत करें. संतोषप्रद स्पष्टीकरण ना होने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने संबंधितों को नोटिस जारी किया गया है.
लोरमी ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत से lalluram.com की टीम ने जब बात की. उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि मैं बाहर बिलासपुर आया हूं और नियम के तहत सुरक्षित रूप से मुंगेली बीआर साव स्कूल दफ्तर में सभी उत्तर पुस्तिका को जमा करने का आदेश जारी किया गया था. जबकि जिला कार्यालय से उत्तर पुस्तिका जमा करने कोई भी वाहन की व्यवस्था नहीं की गई है. सभी अपने साधन में जमा कर रहे हैं.
लोरमी ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी की भी भूमिका संदेह के घेरे में है, क्योंकि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के आदेशों की अवहेलना करते हुए यदि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है. ऐसी परिस्थिति में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोरमी आज कार्यालय समय में लोरमी मुख्यालय से बाहर थे.
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी नोटिस स्पष्ट है कि ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों को बचाने का प्रयास करते हुए केवल एक ही प्राचार्य के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है.
हालांकि शिक्षा विभाग लोरमी के कर्मचारियों द्वारा सीधे तौर में बच्चों के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया गया है. इस पूरे मामले में केवल जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा केवल खानापूर्ति करते हुए एक नोटिस जारी कर दिया गया है.
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही उजागर होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा लाखासार के प्रभारी प्राचार्य मनोज मिश्रा को नोटिस जारी किया गया है, लेकिन लिखित जवाब मोतीराम यादव ने दिया है. उसमें पत्रकारों के द्वारा उस दौरान फोटो लेने का जिक्र किया गया है, लेकिन वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि मोतीराम यादव अपनी स्कूटी में रखकर दसवीं के उत्तर पुस्तिका को छोड़ने निकल गए थे.
सवाल यह उठता है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के सभी नियमों को ताक में रखते हुए यदि लोरमी ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी की गैरमौजूदगी में उत्तर पुस्तिका बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिका को नियम विरुद्ध स्कूटी में मुंगेली पहुंचाया गया है. सवाल ये है कि जिम्मेदार अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ विभाग कब तक कार्रवाई करेगा.
Read More : इंदौरवासियों को 100 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात: CM शिवराज ने वर्चुअल रूप से बस स्टैंड और बाइसिकल योजना का किया लोकार्पण, बोले- इंदौर में मेरा मन स्वच्छ हो जाता है
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें,
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें