सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर कारोबारियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. साथ ही शराब तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 21 शराब की पेटी और दो चार पहिया वाहन जब्त किया है.
मामले का खुलासा करते हुए बलरामपुर एस पी रामकृष्ण शाहू ने बताया कि, जिले के बलंगी पुलिस चौकी ने मुखबिर की सूचना पर अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबारियों को धर दबोचा है. मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि, मध्यप्रदेश के बैढ़न से डस्टर कार और महेंद्रा बोलेरो में अंग्रेजी शराब की खेप लेकर चौकी क्षेत्र की ओर आ रहे हैं. पुलिस ने नाकेबंदी कर दोनों वाहनों से 21 पेटी अंग्रेजी गोवा ब्रांड की शराब जब्त की है. साथ ही दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक ठेका पद्धति में शामिल व्यक्ति प्रकाश प्रकाश सिंह निवासी बैढ़न के साथ दो अन्य आरोपी सरगुजा जिले के अर्जुन प्रजापति और वीरेंद्र गुप्ता शामिल हैं. वहीं आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शराब को मजदूरों में सप्लाई की जानी थी. आरोपियों ने बताया कि, वे जब्त शराब को अंबिकापुर सूरजपुर, प्रेमनगर में खपाने की मनसा में थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें