मुंबई. पीएनबी महाघोटाले की आंच शेयर बाजार पर भी पड़ी. इसका असर रहा कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार 287 अंकों के साथ गिरकर बंद हुआ. इसका सबसे ज्यादा असर बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर पड़ा.
बैंकिंग शेयरों के लिए आज का दिन भी बेहद खराब रहा. लगातार तीसरे दिन बैंकिंग शेयर बेहद दबाव में रहे औऱ लाल निशान पर चलते रहे. इसके साथ-साथ आटो, मेटल, रियल्टी औऱ एफएमसीजी शेयरों में भी खासी गिरावट देखने को मिली.
मार्केट में पीएनबी घोटाले का असर इस हफ्ते साफ साफ देखा जा सकता है. हाल ये रहा कि सेंसेक्स 287 अंक औऱ निफ्टी 93 अंक टूटकर बंद हुआ. सेंसेक्स 34,011 अंक पर बंद हुआ जबकि निफअटी 10,452 अंकों पर बंद हुआ.
हालात ये है कि बाजार में पीएनबी के शेयर लगातार तीसरे दिन भी लहूलुहान रहे. निवेशकों के करीब तीन कारोबारी दिनों मे 9 हजार करोड़ रुपये डूब गए. तीन दिनों में बैंक का शेयर करीब 24 फीसदी टूटा. इतनी बड़ी गिरावट बैंक के शेयरों ने पहले कभी नहीं देखी थी.
भले ही एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल रहा हो लेकिन भारतीय बाजार पीएनबी महाघोटाले से सकते में रहे. जिसके चलते मार्केट में कोई भी सेक्टर प्रभावित हुए बना नहीं रह सका. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते भी इस महाघोटाले का असर मार्केट पर पड़ेगा.