सुप्रिया पांडेय, रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया है. कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ मंत्री ने बैठक कर उनकी मांगों पर सकारात्मक चर्चा की. उन्होंने कहा कि, विभागीय अधिकारियों से चर्चा के बाद स्वास्थ्य संयोजकों के साथ दोबारा बैठक की जाएगी.

बता दें कि, स्वास्थ्य संयोजकों को स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल मिलने के लिए बुलाया है. स्वास्थ्य संयोजकों ने कहा कि, उनकी हड़ताल जारी रहेगी. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री से बहुत अच्छी चर्चा हुई. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि, विभाग से चर्चा करने के बाद वे फिर हमारे साथ बैठक करेंगे.

इसे भी पढ़ें- रिश्ते हुए तार-तारः मामा ने नाबालिग भांजी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, घोषणा पत्र में कर्मचारियों के लिए कई बातों को रखा गया था, कर्मचारियों की 6 सूत्री मांगें हैं. उन्हें डाटा एंट्री का अतिरिक्त काम मिला है, जिससे उनमें असंतोष है. इनकी मांगों को लेकर विभाग के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक का समय निर्धारित किया गया है. कुछ चीजें तत्काल भी हो सकती हैं, उस पर विचार किया जाएगा.