राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए हैं. दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने मंत्री और अधिकारियों की बड़ी बैठक बुलाई है. उत्तराखंड से लौटते ही रात 8 बजे मंत्रालय में बैठक लेंगे. सभी विभागों के मंत्री और राज्यमंत्री बैठक में वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे.

‘शिव’ के 2 साल: CM शिवराज बोले- केंद्रीय नेतृत्व का हमेशा मिला मार्गदर्शन, बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की, बुलडोजर मामा जिंदाबाद के लगे नारे

इसके इलावा सीएस, डीजीपी सहित सभी विभागों के पीएस, अध्यक्ष, संचालक, समस्त कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी बैठक में शामिल होंगे. सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन, जनकल्याण के कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री महत्वपूर्ण निर्देश देंगे. आगामी कार्यक्रम, योजनाओं सहित बड़े प्रोजेक्ट, निवेश इत्यादि के संबंध में दिशा निर्देश देंगे.

केंद्रीय नेतृत्व का हमेशा मार्गदर्शन मिला- शिवराज

2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का हमेशा मार्गदर्शन मिला है. प्रदेश संगठन का भी हमेशा साथ मिला. संगठन और सरकार मिलकर आदर्श तरीके से काम कर रहा है. मैं बहुत सौभाग्यशाली व्यक्ति हूं. जिसके साथ ऐसी टीम है. हम सब मिलकर बहुत बेहतर काम कर रहे हैं. प्रदेश की जनता के साथ मिलकर प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिया है. आत्मनिर्भर भारत के लिए उसे आगे बढ़ाने के लिए हम लगे हुए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus