स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया। जहां भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।

ऐसा रहा मुकाबला
सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम इंडिया के गेंदबाजों में पाटिल और पूनम यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जबकि शहडोल की पूजा वस्त्रकार ने 1 विकेट हासिल किया।

143 के टारगेट को ऐसे किया चेज
भारतीय महिला टीम के सामने 143 रन का टारगेट था। जिसका पीछा करने उतरीं इंडियन बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। और 1 विकेट खोकर ही 143 रन के टारगेट को चेज कर लिया। भारतीय टीम के बल्लेबाजों में मिताली राज ने सबसे ज्यादा नाबाद 76 रन बनाए। इसके लिए मिताली ने 61 गेंद का सामना किया। तो वहीं स्मृति मंधाना ने 42 गेंद में तूफानी 57 रन बनाए। मंधाना ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 सिक्सर भी उड़ाए। और इस तरह से भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भी धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल कर ली।

सीरीज में 2-0 आगे
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। भारतीय महिला टीम ने 2-0 से बढत हासिल कर ली है। इससे पहले भारतीय महिला टीम 3 मैच की वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर चुकी है।