रायपुर. दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खैरागढ़ में उपचुनाव का ऐलान हो गया है, जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है. कांग्रेस ने यशोदा वर्मा, तो बीजेपी ने कोमल जंघेल को उम्मीदवार बनाया है. जेसीसीजे ने नरेंद्र सोनी पर भरोसा जताया है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मंडल प्रभारी और सहप्रभारी की घोषणा की है.
बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी ने खैरागढ़ उपचुनाव को देखते हुए कमर कस ली है. बीजेपी ने अपने बडे़ नेताओं को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपते हुए मंडल प्रभारी और सहप्रभारी की घोषणा की है. धरमलाल कौशिक को छुईखदान क्षेत्र का प्रभारी, बृजमोहन अग्रवाल को खैरागढ़ शहर का प्रभारी, राजेश मूणत को खैरागढ़ ग्रामीण का प्रभारी, शिवरतन शर्मा को गंडई का प्रभारी और केदार कश्यप को साल्हेवारा का प्रभारी बनाया गया है.
वहीं मोती राम चन्द्रवंशी और भूपेन्द्र सवन्नी को छुईखदान का सहप्रभारी, किरण देव और विजय शर्मा को साल्हेवारा का सहप्रभारी, खैरागढ़ शहर सहप्रभारी केदारनाथ गुप्ता, खैरागढ़ ग्रामीण सहप्रभारी नारायण चंदेल और अनुराग सिंह देव और संजय श्रीवास्तव को गंडई की सहप्रभारी बनाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें