हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने एमआईजी थाना क्षेत्र के जगजीवन राम नगर में छापा मारकर 19 आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए आरोपियों से 1 लाख 36 हजार रुपए नकद और 19 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

अवैध शराब के अड्डों पर आबकारी विभाग का छापा

यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। जिले के कसरावद क्षेत्र के भीलगांव में अवैध शराब के अड्डों पर आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने करीब 12 लाख रुपए की 165 लीटर मदिरा को जब्त करते हुए 24 हजार किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया. साथ ही 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

नकली नोट के प्रकरण में आरोपी को 10 साल की सजा

देवास। 2 साल पुराने नकली नोट के प्रकरण में आरोपी को न्यायालय ने 10 साल की सजा सुनाई गई है. दरअसल, जुलाई 2019 में भोला उर्फ एजाज को सिविल लाइन पुलिस ने नकली नोट के साथ पकड़ा था. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने ललित वर्मा निवासी आनंद बाग को प्रिंटर समेत गिरफ्तार किया. जांच पूरी होने के बाद मामले में अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. वहीं आज इस मामले में सुनवाई करते हुए द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने आरोपी ललित को दोषी पाया और उसे धारा 489 (क) व 489 (घ) में 10-10 साल के कारावास की सजा सुनाई। इसके अलावा धारा 489 (ग) में 7 साल की सजा व तीनों धाराओं में 3-3 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया. हालांकि आरोपी एजाज शेख की मृत्यु हो चुकी है.

कबाड़ चोर और कबाड़ी गिरफ्तार

अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एसईसीएल के यार्ड से लाखों के बेशकीमती पार्ट्स चोरी करने वाले मोनू एक्का उर्फ अकरम और कबाड़ी सुमंत जैन उर्फ बड्डे को धनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, एसईसीएल के धनपुरी ओसीएम के ड्रग लाइन यार्ड में रखे बेशकीमती लोहे के पार्ट्स 2 मार्च की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर फरार हो गए थे. एसईसीएल के कर्मचारी इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपियों से चोरी के लाखों का माल भी जब्त किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus