दिल्ली. रेलवे अब अपनी ट्रेनों में रिजर्वेशन चार्ट लगाने का नियम खत्म करने वाला है. इस सिस्टम की जगह अब स्टेशन्स पर डिजिटल टीवी के जरिए पैसेंजर्स को रिजर्वेशन से जुड़ी सारी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी.

रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ए1, ए और बी कैटेगरी के स्टेशन्स में 1 मार्च से इस व्यवस्था का ट्रायल किया जाएगा. रेलवे ने देशभर में 17 जोन को इस प्रोजेक्ट पर काम करने के निर्देश दिए हैं. ये ट्रायल 6 महीने तक चलेगा.

गौरतलब है कि रेलवे पहले ही इन स्टेशन्स पर रिजर्वेशन चार्ट की व्यवस्था खत्म कर चुका है.

नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, मुंबई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा और सियालदाह स्टेशन पर पेपरलेस  व्यवस्था लागू कर चुका है. अधिकारियों के मुताबिक, इस कदम का मकसद रेलवे को पेपरलेस बनाना है. रेलवे के ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, जिन स्टेशनों पर प्लाज्मा डिस्प्ले पहले से मौजूद हैं, वहां रिजर्वेशन चार्ट्स की व्यवस्था खत्म की जा सकती है. पिछले ट्रायल्स में बेंगलुरू डिवीजन इस व्यवस्था को खत्म कर 60 लाख रूपए बचा चुका है.