कपिल शर्मा, हरदा। चना बेचकर लौट रहा किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया। बदमाश ने 1 लाख 51 हजार रुपए से भरा बैग पार कर दिया। किसान की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शहर के सेंटमैरी स्कूल चौराहे पर बुधवार को मोटरसाइकिल के हैंडल पर टंगा डेढ़ लाख रुपए का बैग अज्ञात ने पार दिया। किसान ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि किसान विनोद मंडराई निवासी सोड़लपुर ने रातातलाई अपनी ससुराल में चार एकड़ जमीन खोट पर ली थी। जिसमें चने की फसल लगाई थी। चने बेचने के लिए रतातलाई के रहने वाले रोहित मंडराई की पिकअप वाहन से हरदा आया था।
किसान का कहना है कि रोहित से 2500 रुपए किराया में हरदा मंडी आने की बात हुई थी, लेकिन जब चने बिक गए तो वाहन चालक रोहित 3500 रुपए मांगने लगा। इसी बात को लेकर सेंटमेरी स्कूल चौराहे के पास किसान और वाहन चालक में बहस होने लगी। इस दौरान पैसे किसान की मोटरसाइकिल के हैंडपर पर बैग में रखे हुए थे। बहस होने पर ड्राइवर रोहित ने अपने रिश्तेदार को भी घटनास्थल पर बुला लिया था। इसी बीच ड्राइवर रोहित के रिश्तेदार वहां से चले गए। उनके जाने के तुरंत बाद किसान विनोद ने पैसे निकालने के लिए अपना बैग देखा तो वह बाइक पर नहीं था। किसान का कहना है कि पैसे ड्राइवर रोहित के रिश्तेदार चुरा कर भाग गया। वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रेणु अग्रवाल, धार। ट्रक का फर्जी दस्तावेज दिखाकर कंपनी से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह को पीथमपुर पुलिस ने पकड़ा है। पीथमपुर सेक्टर 1 में स्थित शिवानी डिटर्जेंट साबुन पाउडर कंपनी को बदमाशों ने शिकार बनाया था। पुलिस ने चार आरोपियों को आगरा और मुरैना से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 8 लाख का डिटर्जेंट व ट्रक कुल 38 लाख का साबुन पाउडर व ट्रक जब्त किया है।
सीएमपी तरुणेंन्द्र बघेल ने बताया कि शिवानी डिटर्जेंट कंपनी से कुछ दिन पहले एक ट्रक साबुन पाउडर भरकर भिंड के लिए निकला था। कंपनी के मैनेजर कुलवंत ने एफआईआर करवाई की नकली कागज लगाकर माल की अफरा-तफरी की गई है। जांच में पता चला कि ट्रक मालिक मुरैना का रहने वाला और असली नहीं है। मुरैना जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि ट्रक मालिक के यहां ड्राइवर काम करता था जिसका नाम शिव तोमर है। उसने फर्जी कागज बनाकर उन्हें दूसरे ट्रक का बताकर पीथमपुर की कंपनी से भरा गया साबुन पाउडर आगरा में बेच दिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें