सहारनपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के हिंसा प्रभावित सहारनपुर जिले में जाने से रोक दिया गया है. सहारनपुर जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

राहुल गांधी का कल शब्बीरपुर गांव जाने का कार्यक्रम था. यहां पांच मई को दलितों के मकानों को आग लगाई गई थी. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि राहुल को वहां जाने के अनुमति नहीं दी गई है.

हांलाकि, इसके बाद भी राहुल गांधी सहारनपुर जाएंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  पीएल पुनिया ने कहा कि प्रशासन ने अनुमति नहीं दी तब भी राहुल गांधी जाएंगे.

पुनिया शुक्रवार को सहारनपुर के जिला अस्पताल पहुंचे. पुनिया ने कहा कि शब्बीरपुर की हिंसा राज्य सरकार और जिला प्रशासन की नाकामी है. हिंसा पीड़ित लोगों को न्याय और मुआवजा मिलना चाहिए. पुनिया ने कहा कि हमने राहुल गांधी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन से लिखित अनुमति मांगी है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पाया है.

सहारनपुर में इस महीने कई बार जातीय संघर्ष देखने को मिला. करीब 40 दिन पहले अंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. पांच मई को दो समुदायों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति मारा गया और 15 अन्य घायल हो गये. नौ मई को करीब दर्जन भर पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और 12 पुलिसकर्मी घायल हो गये जबकि 23 मई को एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दो अन्य को घायल कर दिया गया.

उसके बाद सरकार ने एसएसपी और जिलाधिकारी को निलंबित कर दिया जबकि मंडलायुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक के तबादले कर दिये.