सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. मानवता को शर्मसार करने वाली इस तस्वीर हर किसी को विचलित कर दिया. अस्पताल की बेरूखी देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा. परिजनों ने आरोप लगाया कि पहले तो नर्स ने गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे पिता ने बेटी को खो दिया. इसके बाद बेटी को घर तक ले जाने के लिए अस्पताल ने एंबुलेंस तक नहीं दिया. तो बेबस पिता पैदल ही बेटी की लाश कंधे पर लेकर दूरी नाप दी.
लखनपुर अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही से जिसने भी बाप के कंधे पर बेटी को देखा सहम गया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन का दिल नहीं पसीजा. बेटी की लाश को ले जाने के लिए एंबेलेंस तक मुहैया नहीं करा सका.
दरअसल, लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही से इलाज के दौरान 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बुखार से पीड़ित होने पर बच्ची के पिता ने लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था.
परिजनों का आरोप है कि नर्स के द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद बालिका की तबीयत बिगड़ी है. बच्ची के नाक से खून निकलने के बाद उसकी मौत हो गई, जिसके बाद मृत बालिका के शव को पिता कंधे पर लेकर हॉस्पिटल से पैदल निकला. मानवता को शर्मसार करने का VIDEO अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अस्पताल प्रबंधन की नाकामी को लोग सोशल मीडिया पर जमकर कोस रहे हैं.
वहीं मामले में डॉक्टर प्रेमसुख केरकेट्टा का कहना है कि बच्ची को आज सुबह 7:30 बजे हॉस्पिटल लाया गया था, जब बच्चे की तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी. डॉक्टरों ने बच्ची को देखते ही उसका उपचार प्रारंभ कर दिया, लेकिन उसे अस्पताल लाने में परिजनों ने कहीं ना कहीं देर कर दी थी, जिस कारण बच्चे की मृत्यु हो गई.
डॉक्टर का कहना है कि बच्ची को सर्दी बुखार था और बच्ची के पेट में संभवत किसी तरह का इन्फेक्शन रहा होगा, जिस कारण बच्चे की मृत्यु हो गई. डॉक्टरों ने शव वाहन को बुलाया, लेकिन बच्ची के परिजन ने बच्ची का शव कंधे पर लेकर ही वहां से निकल पड़ा.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे मामले में बयान जारी किया है. विभाग ने कहा कि मृत बच्ची की लाश ले जाने के लिए एंबुलेंस आ गई थी, लेकिन उससे पहले ही बच्ची का पिता लाश लेकर निकल चुका था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें