शिवम मिश्रा, रायपुर। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा रायपुर पहुंची. इस दौरान नेटा डिसूजा ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं. बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी है.

नेटा डिसूजा ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए. चुनावों में झूठे वायदे कर देश की जनता को ठगा है. महिला कांग्रेस घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी. महंगाई के खिलाफ आंदोलन कर सरकार को जगाने का काम करेंगे.

नेटा डिसूजा ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव समाप्त होने के बाद अचानक दिन-ब-दिन पैट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों पर बढ़ोतरी हो रही है. देश में आजादी से लेकर उतनी महंगाई नही आई थी, जितनी हमें पिछले 7 साल में देखने को मिली है. भारत को 7 सालों में केंद्र सरकार ने खत्म कर दिया है.

यूपीए की सरकार में रसोई गैस 430-435 रुपए के दाम पर रहता था, लेकिन बाजवूद कंधे ओर गैस सिलेंडर रखकर पार्लियामेंट में प्रदर्शन किया जाता था, लेकिन अब उसी प्रदर्शन को हमारी माताएं-बहनें करती हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही है. इस सरकार ने देश में लोकतंत्र की हत्या कर दी है.

यूपीए की सरकार में 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उठाकर ऊपर किया गया था, लेकिन आज ये सरकार 23 करोड़ लोगों को वापस उसी गरीबी में धक्का दे चुकी है. ये सरकार सत्ता में आने के बाद अपने हर जुमले वादों को भूल जाती है.

हमारी महिला कांग्रेस हर जगह पर महंगाई का विरोध प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक करेगी. ये गूंगी बहरी सरकार को जगाने का काम करेंगे. अब समय आ गया है. महंगाई के खिलाफ सभी को जागरूक करने का. सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़ेंगे.