नई दिल्ली: आप में से बहुत लोगों ने कई लोगों से यह कहते सुना होगा कि जिंदगी और मौत देना ऊपर वाले के हाथ में हैं. हमने यह भी सुना है कि ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’. आज ये दोनों ही बातें एक वायरल वीडियो (Viral Video) में पूरी तरह से फिट बैठती नजर आ रही हैं.
इस समय सोशल मीडिया (Social Media) में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे का बहुत बड़ा एक्सीडेंट (Accident Viral Video) होता है, लेकिन वह पूरी तरह से सुरक्षित बच जाता है. इस एक्सीडेंट में उसे एक खरोंच भी नहीं आती.
दरअसल, इस समय केरल (Kerala Accident Viral Video) से सामने आया एक वीडियो सुर्खियों में हैं. वीडियो देखने पर आपको ऐसा लगेगा कि यह किसी फिल्म का दृश्य है लेकिन यह असली घटना है. केरल के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में एक चौंकाने वाला हादसा रिकॉर्ड हुआ. जिसने भी इसे देखा वह दंख रह गया.
जानकारी के अनुसार वायरल सीसीटीवी फुटेज केरल के कन्नूर (Coornoor Kerala Accident) के तालीपरम्बा के पास चोरुकला का है. फुटेज एक सिंगल ट्रैक सड़क है जिसके दोनों ओर जंगल और झाड़िया समझ में आ रही है. वीडियों में जंगल के बीच से एक बच्चा तेज रफ्तार से साइकिल में आता हुआ दिखाई देता है और वह सड़क पर आकर एक बाइक सवार से टकरा जाता है.
साइकिल की बाइक सवार से टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चा उछल कर सड़क के दूसरी तरफ गिर जाता है और साइकिल बीच रोड में गिर जाती है. साइकिल सवार जिस बाइक वाले से टकराता है उसके पीछे एक तेज रफ्तार से बस आ रही होती है. लड़का तो सड़क के दूसरी तरफ जाकर गिरता है लेकिन उसकी साइकिल बस के चपेट में आ जाती है.
यह पूरी घटना इतनी जल्दी घटित होती है कि बस ड्राइवर को ब्रेक लगाने का भी मौका नहीं मिलता और वह साइकिल के ऊपर बस को चढ़ा देता है. वीडियो में बच्चा पूरी तरह से सही सलामत नजर आता है लेकिन उसकी साइकल पूरी तरह से चकनाचूर हो जाती है. हालांकि वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि इसमें गलती बच्चे की थी जो तेज रफ्तार से ढलान वाली सड़क पर साइकिल चला रहा था. उसे सड़क पार करते समय दोनों तरफ ध्यान से देखना चाहिए था.