राजकुमार दुबे, कांकेर. जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत ऊंचपानी में पिछले 1 सप्ताह से बच्चों को पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है. उसके पीछे कारण यह है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिछले 10 दिनों से नहीं आ रही, क्योकि आंगनबाड़ी केंद्र में न तो चावल है और न ही रेडी टू ईट फूड है. जबकि बड़ी बात तो यह है कि, प्रदेश में 21 मार्च से पोषण पखवाड़ा चलाया जा रहा है, ताकि बच्चों को उचित पोषण आहार मिल सके और उनकी मोनीटेरिंग हो सके.
बता दें कि, प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण भानुप्रतापपुर विकासखंड में ग्रामपंचायत ऊंचपानी के बच्चों को पोषण आहार नहीं मिल रहा है. उसकी मुख्य वजह जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही है. होली के बाद से केंद्र में बच्चे बुलाए ही नहीं जा रहे हैं. केंद्र भी सुविधाहीन निजी मकान में संचालित किया जा रहा है. जहां बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ेगा.
आंगनबाड़ी सहायिका मोनिका तेता ने बताया केवल 2 पैकेट रेडी टू ईट फूड पैकेट है, लेकिन वो भी एक्सपायरी हो चुके हैं. साथ ही यह भवन को लेकर भी जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले 3 साल से निर्माण हो रहा है, जो अब तक अधूरा है.
वहीं पूरे मामले में भानुप्रतापुर के SDM जितेंद्र यादव ने कहा मामला बड़ा गंभीर है. तत्काल चावल आदि की व्यवस्था कराता हूं और जिसने भी इस मामले में लापरवाही की है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें