सुप्रिया पांडेय, रायपुर. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें शराब छत्तीसगढ़ की महिलाएं शराब पीने और तंबाकू का सेवन करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. ये खुलासा नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 2019-21 की रिपोर्ट में हुआ है. प्रदेश की महिलाओं ने उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है.

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में 17.3 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं. वहीं 5 प्रतिशत महिलाएं शराब की आदी हैं. जबकि मध्यप्रदेश में 10.2 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू खाती हैं और 1 प्रतिशत महिलाएं शराब सेवन करती हैं. उत्तरप्रदेश में 8.4 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं और 0.3 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं.

शराब पीने के मामले में प्रदेश की महिलाएं तीसरे नंबर पर है. ये आंकड़े नेशनल हेल्थ सर्वे- 5 ने पेश किए है, इन आंकड़ो को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि वे इन आंकड़ो को नहीं मानते. इन आंकड़ो के जाल में वे नहीं फंसेंगे.

महिला बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि, आंकड़े गलत हैं, प्रदेश में शराबबंदी की कवायद तेज हो गई है. महिलाओं और युवाओं को नशा ना करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

वहीं आंकड़ों को लेकर बीजेपी की जिला सोशल मीडिया प्रभारी वंदना राठौर ने कहा कि एक ओर सरकार शराबबंदी की बात कहती है, दूसरी ओर प्रदेश की महिलाएं शराब की आदी हो रही हैं. महिलाओं के शराब पीने से उनके बच्चों का भविष्य खतरे में चला जाएगा. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

इन राज्यों में महिलाएं शराब और तंबाकू का कर रही सेवन

अरूणांचल प्रदेश

तंबाकू खाने वाली महिलाओं के आंकड़े (प्रतिशत में) – 18.8
शराब पीने वाली महिलाओं के आंकड़े (प्रतिशत में) 52.7

छत्तीसगढ़
तंबाकू खाने वाली महिलाएं- 17.3
शराब पीने वाली महिलाएं- 5.0

हरियाणा
तंबाकू खाने वाली महिलाएं- 2.5
शराब पीने वाली महिलाएं- 0.3

झारखंड
तंबाकू खाने वाली महिलाएं- 8.4
शराब पीने वाली महिलाएं- 6.1

मध्यप्रदेश
तंबाकू खाने वाली महिलाएं- 10.2
शराब पीने वाली महिलाएं- 1.0

ओड़िसा
तंबाकू खाने वाली महिलाएं- 26.0
शराब पीने वाली महिलाएं- 4.3

पंजाब-
तंबाकू खाने वाली महिलाएं- 0.4
शराब पीने वाली महिलाएं- 0.3

राजस्थान
तंबाकू खाने वाली महिलाएं- 6.9
शराब पीने वाली महिलाएं- 0.3

तमिलनाडू
तंबाकु खाने वाली महिलाएं- 4.9
शराब पीने वाली महिलाएं- 0.3

उत्तरप्रदेश
तंबाकू खाने वाली महिलाएं- 8.4
शराब पीने वाली महिलाएं- 0.3

उत्तराखंड
तंबाकू खाने वाली महिलाएं- 4.6
शराब पीने वाली महिलाएं- 0.3

चंडीगढ़
तंबाकू खाने वाली महिलाएं- 0.6
शराब पीने वाली महिलाएं- 0.3

दिल्ली
तंबाकू खाने वाली महिलाएं- 2.2
शराब पीने वाली महिलाएं- 0.5

देखें जारी रिपोर्ट-