नई दिल्ली. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार स्टेयरिंग कमेटी की बैठक ली. अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने प्लेनरी सत्र के लिए कार्यसमिति को भंगकर स्टेयरिंग कमेटी बनाई है. जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ कुछ नए चेहरों को जगह मिली है.  बैठक में राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एके एंटनी और मोतीलाल वोरा उनके साथ बैठे थे.

कार्यसमिति की जगह बनी 34 सदस्यीय स्टीयरिंग कमिटी में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह समेत पार्टी के लगभग सभी पुराने सिपहसालारों को शामिल किया गया है. इनमें वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, पी चिंदबरम, गुलाम नबी आजाद, कमलनाथ, मोतीलाल वोरा, जर्नादन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, अशोक गहलोत, अंबिका सोनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सुशील कुमार शिंदे, डा कर्ण सिंह, आनंद शर्मा सरीखे चेहरे शामिल हैं, जबकि राहुल गांधी की युवा पीढ़ी के चेहरों में रणदीप सुरजेवाला, आरपीएन सिंह, दीपक बाबरिया के नाम शामिल हैं.

पार्टी संविधान के अनुसार नये कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी के चुने जाने का अंतिम अनुमोदन प्लेनरी सत्र में होना है. इसी अनुरूप कांग्रेस कार्यसमिति की जगह स्टीयरिंग कमिटी का गठन किया गया है जो सत्र की तारीख तय करेगी. प्लेनरी सत्र में राहुल के पार्टी अध्यक्ष पद पर अंतिम मुहर लगाये जाने के साथ ही पार्टी चाहे तो कांग्रेस कार्यसमिति का चुनाव भी कराया जा सकता है.