रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को मुंबई में एक निजी चैनल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम आइडियाज ऑफ इंडिया के दूसरे दिन शिरकत की. इस दौरान सीएम भूपेश ने कई मुद्दों पर चर्चा की. इस कार्यक्रम के दौरान जब एंकर ने सीएम भूपेश से गाना गाने कहा तो उन्होंने छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत सुनाकर सभी छत्तीसगढ़वासियों का दिल जीत लिया.

बता दें कि, एक निजी चैनल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई मुद्दों पर चर्चा की. इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने राज्य की गोधन न्याय योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए सीएम भूपेश ने बताया कि इस योजना का ख्याल कैसे आया. आगे उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में गाय पर राजनीति हो रही है. छुट्टा जानवरों ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है, वे खेतों तक पहुंच गए हैं.

इन सभी समस्याओं को देखते हुए हमने तय किया कि दूध देने वाले मवेशी और दूध न देने वाले मवेशियों का गोबर खरीदेंगे, जिससे रासायनिक खाद की किल्लत होने पर वर्मी कम्पोस्ट की मदद से फसलों को बचाया जा सकता है.