शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां हैकर्स ने मुख्य निर्वाचन कार्यालय का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाया है. हैकर्स ने ट्विटर अकाउंट बदलकर ट्विटर प्रोफाइल बदल दिया. साथ ही क्रिप्टो करेंसी के विषय पर कई ट्वीट किए हैं. सायबर सेल की टीम जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हुआ है. इसकी सूचना एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को दी गई है. ट्विटर अकाउंट को देख कर ऐसा लग रहा है कि किसी क्रिप्टो करेंसी गैंग ने इसे हैक किया है. हैकर्स ने प्रोफाइल में क्रिप्टो से जुड़ी फोटो लगा दी है. अकाउंट को रिस्टोर का काम किया जा रहा है, लेकिन ट्विटर हैंडल पर जाने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये अभी भी हैकर्स की गिरफ्त में है और उनकी तरफ से हर सकेंड कुछ न कुछ शेयर किया जा रहा है.
एंटी क्राइम और सायबर सेल प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि ट्विटर अकाउंट हैक होने की शिकायत प्राप्त हुई है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय का अधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक हुआ है. ट्विटर एकाउंट होल्ड कराया गया है. ट्विटर हैंडल कहां से हैक हुआ है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें