कोरबा. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश जग्गी पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने अंबिकापुर जा रहे थे. उसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई. इस दुर्घटना में जग्गी समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश जग्गी, पार्टी के सचिव, सह सचिव व महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ एक कार्यकर्ता के यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अंबिकापुर जा रहे थे. उसी दौरान कटघोरा क्षेत्र के चोटिया गांव के पास उनकी स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई. जिसके चलते गाड़ी पलट गई.
इस दुर्घटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश जग्गी, पदाधिकारी संजय सिंह चौहान, विनय मिश्रा, नारायण गंधर्व समेत कई कार्यकर्ता भी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. इन सभी को इलाज के लिए सिम्स में रिफर किया गया है.