
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने देश की अार्थिक व्यवस्था को तबाह कर दिया है. दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी को सामने आकर बताना चाहिए कि आखिर ये घोटाला कैसे हुआ और 22000 करोड़ वापस लाने और बैंकिग सिस्टम को लाने के लिए क्या कदम उठा रही है.
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी करके देश के पैसे बैकों में जमा करवाए और अब उनके दोस्त ये पैसे बैंक से पैसे चोरी करके भाग गए. उन्होंने बीजेपी के उस आरोप को भी खारिज कर दिया कि इसकी शुरुआत यूपीए के दौर में हुई थी. उन्होंने कहा कि देश मई2015 में इस मामले में पहली शिकायत हुई. 90 प्रतिशत ट्रांजेक्शन एनडीए के शासनकाल में हुआ.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ये सरकार लगातार जिम्मेदारी लेने से मना करती रही है. मैंने इसलिए कर्नाटक में भी कहा कि प्राइममिनिस्टर विकेट कीपर की ओर देखकर बैटिंग कर रहे हैं.