नई दिल्ली। शूरवीरों की धरती कहे जाने वाले राजस्थान की संस्कृति, लोक कलाएं और ऐतिहासिक धरोहरों की अपनी अलग पहचान है. राजस्थान दिवस 30 मार्च को मनाया जाएगा. इसे लेकर दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में राजस्थान उत्सव का लोग लुत्फ उठा रहे हैं. रविवार सुबह उत्सव की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए विंटेज गाड़ियों की रैली निकाली गई. राजस्थान दिवस के उत्सव के 73वें साल के मौके पर विंटेज कार रैली का आयोजन राजस्थान सरकार, राजस्थान फाउंडेशन और हेरिटेज मोटरिंग क्लब ऑफ इंडिया की तरफ से किया गया. इस रैली में करीब 30 गाड़ियां शामिल हुई.
30 मार्च को राजस्थान दिवस
रैली में तत्कालीन बीकानेर महाराजा की कार सहित अन्य राजशाही घरानों में शिकार और सफारी के लिए उपयोग होने वाली हेरिटेज कारों का काफिला शामिल रहा. दरअसल राजपूत राजाओं से रक्षित इस भूमि को 30 मार्च 1949 को ‘राज-स्थान’ नाम मिला था. फिल्म बैंग बैंग में कटरीना कैफ द्वारा चलाई गई एक गाड़ी ट्राइम्फ स्पिटफायर ने भी इस रैली में शिरकत की, यह गाड़ी दुनिया में मात्र 2 या 3 लोगों के पास है. इस गाड़ी के मालिक प्रेम शर्मा ने बताया कि रैली में शिकरत करने वाली गाड़ियां बेहद पुरानी है. इनमें एक गाड़ी जोधपुर महाराज की भी है. गाड़ियों के अलावा यहां राजस्थान के कल्चर से जुड़े कई स्टॉल्स को भी दर्शाया गया है. वहीं देश के अलग-अलग कोने से यह गाड़ियां आई हुई हैं, इनमें अमेरिकन, ब्रिटिश गाड़ियां भी शामिल हुई हैं.
दिल्ली में राजस्थान उत्सव शुरू, विंटेज कार रैली आकर्षण का केंद्र
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन
साथ ही बीकानेर हाउस में राजस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन भी किया जा रहा है. दिल्लीवासी और पर्यटक इस उत्सव का लुत्फ उठा सकते हैं. बीकानेर हाउस में 24 मार्च से 31 मार्च तक राजस्थान उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट, राजस्थानी खानपान सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे. दरअसल राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पूरा हुआ. राजस्थान का एकीकरण 18 मार्च 1948 से शुरू होकर 1 नवंबर 1956 को पूरा हुआ. इसमें कुल 8 वर्ष 7 माह 14 दिन लगे और आजादी के समय राजस्थान में 19 रियासतों के 3 ठिकाने और 1 केंद्र शासित प्रदेश अजमेर-मेरवाड़ा था.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक