इमरान खान,खंडवा। खंडवा जिले के खलावा जंगल में पूर्व कालीभीत वनपरिक्षेत्र में खेत के कुएं में एक तेंदुआ गिर गया. वन विभाग ने उसका रेस्क्यू किया. खंडवा और बैतूल जिले के सीमावर्ती ग्राम खातेगांव के पास रात में भटकते हुए एक तेंदुए कुएं में गिर गया. कुएं से तेंदुआ गिराने की आवाज आने पर ग्रामीणों ने कुएं में झांका तो तेंदुआ नजर आया. ग्रामीणों ने वन समिति सदस्यों और पूर्व कालीभीत वन क्षेत्र के रेंजर को इसकी सूचना दी. रेंजर ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.

कुकर्मी है ये इंस्पेक्टर! युवक ने झांसे में लेकर लोकायुक्त इंस्पेक्टर पर कुकर्म करने का लगाया आरोप, थाने में मामला दर्ज

रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया तेंदुआ

संभावना जताई गई हैं कि शिकार या पानी की तलाश में भटकते हुए रात्रि में तेंदुआ कुएं में गिर गया होगा. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को कुएं से रेस्क्यू किया है. तेंदुआ स्वस्थ होने से उसे कालीभीत के जंगल में छोड़ दिया है. रेंजर कुशवाह ने बताया कि राजस्व ग्राम खातेगांव स्थित आसाराम के खेत के 40 फ़ीट गहरे कुए में गिरे तेंदुआ का रेस्क्यू किया गया.

छेड़खानी का बदला खून: बेटी को छेड़ा तो पूर्व सरंपच के बेटे के कर दिए 3 टुकड़े, नदी में अलग-अलग मिले सिर, पैर और धड़

उज्जैन में कुएं में गिरा मगर

इधर उज्जैन के ग्राम बांका के कुएं में एक मगरमच्छ गिर गया. किसान के खेत में बने कुएं में मगर नजर आया. 6 फीट का मगर देख ग्रामीण घबरा गए. वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है. कुएं में पानी होने के कारण कल रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम मगर को पकड़ेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus