सिनेमा डेस्क। आर्यन खान क्रूज़ ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी की एसआईटी ने मुंबई सेशन कोर्ट से चार्जशीट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है. 2 अप्रैल तक इस मामले में एनसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को कोर्ट में चार्जशीट दायर करनी थी, लेकिन जांच दल ने अब और 90 दिनों का वक्त मांगा है.
दो और तीन अक्टूबर की दरमियानी रात को तत्कालीन मुंबई ज़ोन के प्रमुख समीर वानखेड़े की अगुवाई में एनसीबी की टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज़ पर छापा मारा था और दावा किया था कि क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी. इस मामले में तब आर्यन खान को हिरासत में लेने से केस हाई प्रोफाइल हो गया था.
आर्यन खान को एनसीबी की टीम ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. निचली अदालत ने उनकी पहली जमानत खारिज कर दी थी. बाद में आर्यन ने अपने वकील के ज़रिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसने उन्हें 28 अक्टूबर को जमानत दे दी. कानूनी प्रक्रियाओं के कारण, उन्हें 30 अक्टूबर को जेल से रिहाई मिली थी.
क्रूज़ ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अब तक दो नाइजीरियाई नागरिकों समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि बाद में कई लोगों को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय ड्रग साजिश से जुड़े होने का कोई सबूत नहीं मिला है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एसआईटी की जांच में यह पाया गया. हालांकि बाद में एसआईटी प्रमुख और एनसीबी के डीडीजी (ऑपरेशन) संजय सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा था, “जहां तक आर्यन खान के खिलाफ सबूतों की अनुपलब्धता पर मीडिया रिपोर्टो का सवाल है, ये सच नहीं हैं और सिर्फ अटकलें हैं. जांच अभी पूरी नहीं हुई है और इस स्तर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.”