Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से हरा दिया. सांसे रोक देने वाले इस मैच में लखनऊ ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे.
इसके जवाब में गुजरात की टीम ने दो गेंद पहले पांच विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. लखनऊ के लिए राहुल तेवतिया ने मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 24 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले.
लखनऊ ने पहले खेलने के बाद बनाए 158 रन
लखनऊ ने एक समय 5वें ओवर में सिर्फ 29 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद दीपक हूडा और आयुष बदोनी ने शानदार पारियां खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों के अर्धशतकों की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए.
22 साल के आयुष बदोनी ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में 41 गेदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले. वहीं दीपक हूडा ने 41 गेंदों में 55 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और दो चौके जड़े. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की.