नागपुर. अक्सर ट्रांसजेंडरों के अधिकारों के लिए देश में बात होती रहती है. इस तबके को कई जगहों पर भेदभाव औऱ कई किस्म की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई गैर सामाजिक संगठन ट्रांसजेंडरों के अधिकारों के लिए सरकार औऱ प्रशासन से मांग करते रहे हैं.

नागपुर के जिला प्रशासन ने ने ये फैसला लिया है कि ट्रांसजेंडरों की सहूलियत को देखते हुए खास तौर पर उनके लिए दो टायलेट का निर्माण कराया गया है. प्रशासन के इस फैसले को ट्रांसजेंडर कम्युनिटी का खासा समर्थन मिल रहा है.

जिला प्रशासन ने ये फैसला एक एनजीओ सारथी ट्रस्ट के प्रतिनिधियों की अपील के बाद लिया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने ट्रांसजेंडरों के लिए अलग से टायलेट बनाने का फैसला लिया. शहर के पचपोली और सीताबुल्दी एरिया में ये टायलेट बनाए हैं.

सारथी ट्रस्ट के प्रतिनिधि निकुंज जोशी ने कहा कि पूरे शहर में 1200 ट्रांसजेंडर रहते हैं. प्रशासन का ये फैसला इनके लिए बेहद राहत भरा है. इसके लिए ट्रांसजेंडर कम्युनिटी ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए उनके इस कदम की सराहना की.