प्रीत शर्मा,मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में निर्माणाधीन सहस्त्र शिवलिंग मंदिर के पास देश का सबसे बड़ा और वजनी घंटा स्थापित किया गया है. बताया जा रहा है कि स्थापित किया गया यह घंटा दुनिया का सबसे वजनी और बड़ा घटना है. जिसे बनवाने के लिए कामधेनु संस्था ने घर घर यात्रा निकालकर तांबा पीतल जैसी धातुएं एकत्रित की थी.

मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सबसे बड़ा 3700 किलो का महाघंटा रविवार को स्थापित किया गया. यह दुनिया का सबसे बड़ा और वजनी घंटा हो सकता है. मध्यप्रदेश के दतिया में रतनगढ़ माताजी मंदिर में 1635 किलो का घंटा स्थापित है. रविवार को सहस्त्र शिवलिंग मंदिर परिसर में महाघंटा की स्थापना की गई. महाघंटे के लिए वर्ष 2017 में अभियान चलाया गया था. श्री कृष्ण कामधेनु संस्था द्वारा जिले में 150 यात्राओं के माध्यम से मंदसौर शहर और ग्रामीण इलाकों से तांबा पीतल जैसी धातुए एकत्रित कर इसका निर्माण किया.

भक्तों ने भी अपने घरों में पड़े पुरानी धातुओं से बने बर्तन महाघण्टा निर्माण के लिए दान में दिए. दान में मिली धातुओं से महाघंटे का निर्माण गुजरात के अहमदाबाद में करवाया गया है. महाघंटे के बाहरी किनारे पर भगवान पशुपतिनाथ की आकृतियां बनाई गई है. बताया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों महाघंटे का उद्घाटन किया जाएगा. इसी दिन सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा भी मुख्यमंत्री के हाथों की जाएगी.

MP में शराबबंदी की मांग पर बोलीं संस्कृति मंत्री उषा- यह व्यक्ति का भीतरी संकल्प होना चाहिए, लोगों को नशे से दूर रखने का विकल्प शराबबंदी नहीं

मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर के निकट बन रहे सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में जितनी अद्भुत और दुर्लभ सहस्त्र शिवलिंग प्रतिमा है. उतना ही अजब संयोग भी इस मंदिर से जुड़ते जा रहे हैं. जहां मंदिर में प्रतिमा को स्थापित करने के लिए इंजीनियरों ने हार मान ली थी. वही शहर के अनपढ़ मकबूल ने बर्फ के टुकड़ों के साथ प्रतिमा को आसानी से स्थापित करवा दिया था. अब महाघंटा लगाने के लिए जहां इंजीनियर और प्रशासन के अधिकारियों ने मना कर दिया था. वहीं शहर के दूसरी पास इंजीनियर नाहरू भाई ने ना सिर्फ महाघंटे को बेहतर तरीके से स्थापित किया, बल्कि इसे अब भक्त बजा भी पाएंगे.

MP को पीएम मोदी की सौगातः 5 लाख 21 हजार गरीब परिवारों को कराया गृह प्रवेश, बोले- ढाई करोड़ मकान बनवाकर दे चुकी है सरकार

कलेक्टर गौतम सिंह ने भी इस पर हैरानी जताई है कि उन्हें भी विश्वास नहीं था कि महाघंटे को इस तरह स्थापित किया जाएगा. इसे श्रद्धालु बजा भी सकते हैं. इसके साथ ही मंदिर निर्माण में भी कई दिव्यांग कारीगरों ने अपनी सहभागिता निभाई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus