हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में जनरेटर बेचने के नाम पर 1 लाख रूपये अकाउंट पर ट्रांसफर करवा लिये थे. अब क्राइम ब्रांच ने जनरेटर व्यापारी को ठग से 1 लाख रूपये वापस करवाया है. क्राइम ब्रांच ने ठग का बैंक अकाउंट भी ब्लॉक करवा दिया है. फरियादी ने खुश होकर इंदौर क्राइम ब्रांच में मिठाई बांटी. इसके अलावा इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर रेड सैंड बोआ दो मुहा सांप की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सांप को बेचने की फिराक में घूम रहा था, तभी इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को धर दबोचा. सांप की अंतरराष्ट्रीय कीमत लाखों में बताई जा रही है.

पीएम मोदी की तस्वीर लगाने पर शांति दूतों ने घर खाली कराने की दी धमकी, पीड़ित ने पुलिस जनसुनवाई में की शिकायत, संबंधित थाने को दिए जांच के निर्देश

क्राइम ब्रांच ने वापस कराए पैसे

इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले समीर मेवाती ने गूगल से मिले एक नंबर बातचीत की और ठग ने फरियादी को जनरेटर के फोटो भेजे. अकाउंट पर एक लाख रूपये ट्रांसफर करवा लिए. 20 दिनों तक जब फरियादी को जनरेटर नहीं मिला, तब नंबर से संपर्क किया, तो नंबर बंद मिला. इसके बाद फरियादी ने इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत की. शिकायत के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने ठग के अकाउंट को ब्लॉक करवाया और बैंक से फरियादी को एक लाख रूपये वापस दिलवाए. जिसके बाद खुश होकर जनरेटर व्यापारी ने इंदौर क्राइम ब्रांच में मिठाई बाटी और क्राइम ब्रांच डीसीपी का धन्यवाद किया. lalluram.com से बात करते हुए समीर ने बताया कि काफी मेहनत से जनरेटर बेचने का काम शुरू किया था. शुरुआत में ही उसके साथ एक लाख रूपये की ठगी हो गई. जिस कारण काफी डिप्रेशन में आ गया था और अब पैसा मिलने के बाद काफी खुश हूं.

MP सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत: बच्चों से भरी कॉलेज बस ने एक्टिवा सवारों को रौंदा, एक युवती और दो युवक की मौत

दो मुहा सांप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी एक आरोपी दो मुहा रेड सैंड बोआ सांप बेचने की फिराक में घूम रहा है. जिस पर क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना किया. पुलिस ने राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से आरोपी विकास को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी से कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने इंदौर के पास जंगल से रेड सैंड बोआ सांप को पकड़ा था. इसे करोड़ों रुपए की बेचने की फिराक में घूम रहा था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इस सांप का उपयोग दवाई बनाने वाला तंत्र क्रिया के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आरोपी इसके पहले भी वन्यजीवों की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. थाने में कई मामले दर्ज हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी पर वन्य संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है.

MP में दुनिया का सबसे वजनी घंटा: भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में लगा तांबा और पीतल से बना 3700 किलो का घंटा, मुस्लिम शख्स ने किया स्थापित

आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का विरोध

वहीं इंदौर में ओंकारेश्वर में ऊंकार पर्वत पर स्थापित होने वाली आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का विरोध शुरू हो गया है. शुक्रवार को परशुराम सेना ने ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल ब्राह्मण समाज की मांग है कि आदि शंकाराचार्य की प्रतिमा की स्थापना ऊंकार पर्वत की बजाए नर्मदा नदी के घाट पर की जाए. क्योंकि ऊंकार पर्वत स्वंय भगवान शंकर का रुप है. श्रृद्धालू पर्वत की परिक्रमा करते हैं. नर्मदा नदी पर्वत के दोनों ओर से अभिषेक करती है. लेकिन राज्य सरकार पर्वत पर पर्यटक स्थल का निर्माण कर रही है. जिसकी वजह से हजारों पेड़ को काटा जाएगा. इसके अलावा पर्वत पर कई जंगली जानवर का बेसरा है, जो कि उजड़ जाएगा. ब्राह्मण समाज शंकराचार्य की प्रतिमा का स्थापना पर विरोध नहीं करती है. लेकिन पर्वत का धार्मिक और प्राकृतिक महत्व है. लिहाजा राज्य सरकार को ये कदम नहीं उठाना चाहिए. परशुराम सेना और साधू संत लगातार इसका विरोध करते रहेंगे. राज्य सरकार ऊंकार पर्वत पर 107 फिट ऊंची आदि शंकाराचार्य की प्रतिमा स्थापना के साथ पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus