निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के ग्राम बटवानी के पास सड़क किनारे एक बाघ का शव मिला है. सड़क दुर्घटना में बाघ की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. लोगों ने वन विभाग को बाघ के शव मिलने की सूचना दी. वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है. मामला दक्षिण सामान्य वन मंडल अंतर्गत आने वाले गोपालगंज सर्किल का है. इधर देवास जिले में वन विभाग ने पिंजरे में तेंदुआ को कैद किया है.
वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ
प्रदीप ठाकुर, देवास। देवास में तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया था. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वहां पिंजरा लगाकर निगरानी के लिए कैमरा और वन कर्मचारियों को तैनात कर दिया. जब तेंदुआ पिंजरे के पास बकरी का शिकार करने पहुंचा, तो वह उसमें कैद हो गया. जिसके बाद सबने राहत की सांस ली. तेंदुए को अब खिवनी अभ्यारण में छोड़ा जाएगा.
कव्वाल ने हिंदुस्तान पर दिया विवादित बयान: BJP विधायक रामेश्वर बोले- कव्वाल हो खुदा बनने की कोशिश मत करो, भारत को कोई छेड़ता है, तो वो उसको छोड़ता नहीं
दरअसल शहरी क्षेत्र में स्थित बैंक नोट प्रेस के वाटर फिल्टर प्लांट के पास तेंदुआ दिखाई देने से दहशत का माहौल बन गया था, क्योंकि कंपनी परिसर में कर्मचारी के क्वाटर बने हुए हैं. साथ ही इसके आसपास रहवासी क्षेत्र भी हैं. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने यहां एक पिंजरा लगा दिया. निगरानी के लिए कैमरा लगाने के साथ वन विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया. वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे के पास बकरी का शिकार करने पहुंचा तेंदुआ आज पिंजरे में कैद हो गया.
फारेस्ट एसडीओ संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि फिल्टर प्लांट के आसपास घने पेड़ हैं. यहां जंगली सुअर भी घूमते हैं. जिनका शिकार करने के लिए तेंदुआ नदी और नाले से होते हुए यहां तक पहुंच गया होगा. रेस्क्यू किए गए तेंदुए को अब देवास के खिवनी अभ्यारण में छोड़ा जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें