दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। डिंडोरी जनसंपर्क अधिकारी CM हेल्पलाइन में झूठी शिकायत का मास्टर माइंड निकला है। जनसंपर्क अधिकारी के पूर्व ड्राइवर सुखदेव मरावी ने डिंडोरी एसपी संजय कुमार सिंह (Dindori SP Sanjay Kumar Singh) से लिखित शिकायत कर आरोप लगाया है कि उनके दस्तावेज का दुरुपयोग करते हुए जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर मरावी ने फर्जी सिम खरीद कर उस नंबर से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है। वंही पूर्व ड्राइवर सुखदेव मरावी ने एसपी को बताया कि उसने कभी सीएम हेल्पलाइन में कोई शिकायत नहीं की है।
शिकायत सामने आने के बाद डिंडोरी पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी डिंडोरी SDOP को सौंपी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार परआगे की कार्रवाई की जाएगी।SP संजय कुमार सिंह ने कहा कि फर्जी सिम का इस्तेमाल किसी भी शासकीय अधिकारी को नही करना ये अशोभनीय और निंदा कृत्य है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला CM helpline में शिकायत से जुड़ा है। वह भी पुलिस के खिलाफ में है। वही जिस नंबर से शिकायत की जा रही थी उस नंबर को चलाने वाले व्यक्ति से चर्चा कर संतुष्टि दौरान डिंडोरी पुलिस सीएम हेल्पलाइन बंद कराना चाह रही थी। हालांकि जब कोतवाली पुलिस ने जिला जनसंपर्क अधिकारी के पूर्व वाहन चालक सुखदेव मरावी से पूछताछ को तो पूरा मामला सामने आया।हालांकि पूर्व ड्राइवर सुखदेव की मदद को आगे आये डिंडोरी के पूर्व विधायक धरम सिंह मसराम गौंड समाज महासभा के अध्यक्ष है। उन्होंने अपने लेटर पेड़ के जरिये जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर मरावी की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
डीन बनने डीन की हत्या का प्लान: प्रेमी के साथ मिलकर प्रोफेसर पर कराया जानलेवा हमला, 5 लाख की दी थी सुपारी