रायपुर। कानून-व्यवस्था से जुड़ी लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने अपना व्हाट्सएप्प नंबर जारी किया था. इसका सकारात्मक असर देखने को मिला. महज 24 घंटे के भीतर करीबन 15 मैसेज आए, जिसका उचित निराकरण किया गया.
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के पास अन्य जिलों से भी 6-7 मामले आए, जिस पर समझाइश देते हुए कर लोगों को अपने जिले में या थाने में जाने की सलाह दी गई. वहीं अनेक मामले पारिवारिक विवाद के सामने आए, जिस पर काउंसिलिंग करने की सलाह दी गयी. एक मामला राजधानी के पॉस इलाके गोलबाजार में खुलेआम सट्टा खेलने का आया, जिसपर कार्रवाई करते हुए 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके अलावा गुढ़ियारी थाने में एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया था, जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें : चैत्र नवरात्रि पर्व पर सजेगा मां बम्लेश्वरी का दरबार, श्रद्धालुओं के लिए रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था…
इसके अलावा तेलीबांधा थाने में मारपीट का मामला आया, जिसपर 151 के तहत कार्रवाई की गई. इसके अलावा गुम मोबाइल के अनेक मामले आये, जिस पर साइबर टीम को काम करने के लिए निर्देशित किया गया. कुछ चोरी के केस में रिकवरी की रिक्वेस्ट थी, जिस पर संबंधित थानों को निर्देशित किया गया. इसके अलावा बूढ़ा तालाब एक जगह अड्डेबाजी की शिकायत आई थी, जिस पर 2 लोगों को 151 धारा के तहत कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा.
इसे भी पढ़ें : SSP ने जारी किया व्हाट्सएप्प नंबर: अगर थाने में आपकी भी नहीं सुनी जा रही है पीड़ा, तो इस नंबर पर करें SMS, तुरंत होगी कार्रवाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें