रायपुर। खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के प्रचार के दौरान एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है, जब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ पान ठेले में पान का लुत्फ उठाया. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि कहना ही क्या है, खैरागढ़ में स्वादिष्ट पान का!
खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. ऐसे में एक पल ऐसा भी आया जब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गाड़ी से उतरकर आम लोगों की तरह पान ठेले में पान का आनंद लिया. इस दौरान पूर्व मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे. पान वाले ने बाकायदा पूर्व मुख्यमंत्री के पहुंचने पर पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और रमन सिंह ने भी प्यार से उनके पीठ पर थपकी लगाई. यह पल न केवल पान ठेले वाले के लिए बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं और आस-पास मौजूद आम लोगों के लिए यादगार पल बना गया. रमन सिंह ने भी इस पल का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा कि कहना ही क्या है. खैरागढ़ में स्वादिष्ट पान का !