रायगढ़. जिले से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जंगल में एक ही परिवार के 3 सदस्यों का शव मिला है. शव क्षत-विक्षत है. तीनों शव को देखकर यही लग रहा है कि किसी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. हत्या कर लाश फेंक दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि ट्रिपल मर्डर की जानकारी मिलते ही रायगढ़ एसपी घटना स्थल पर पहुंचे हैं.मामले की जांच की जा रही है.
बता दे कि, जिले में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. मृतकों में 60 वर्षीय दूहती बाई, 30 वर्षीय अमृतलाल और 15 वर्षीय किशोरी अमृता बाई शामिल है. मामला रायगढ़ जिले के कापू इलाके के धवईडांड गांव के पास मौजूद जंगल का है. जंगल में मां-बेटे और 15 साल की नातिन की हत्या कर लाश फेंक दिए जाने से सनसनी फैल गई है. ट्रिपल मर्डर की जानकारी मिलते ही रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा घटनास्थल पहुंचे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- शाबाश सिस्टम! स्वर्ग लोक पर चल रहा वैक्सीनेशन, मरे हुए इंसान को स्वर्ग में लगी वैक्सीन की दूसरी डोज, मोबाइल पर आया मैसेज…
मामले को लेकर ASP लखन पटले ने बताया कि, पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतक रिश्ते में मां-बेटे और नातिन होने की जानकारी सामने आयी है. गांव वालों से पूछताछ में सामने आया है कि परिवार के लोग पिछले करीब 1 महीने से जंगल में ही रह रहे थे. मृतकों की हत्या सिर और चेहरे पर पत्थर से कुचलकर की गई है.
इसे भी पढ़ें- Big Breaking: नाबालिग को शराब पिलाकर रेप करने वाला आरोपी बाबा गिरफ्तार, यहां से हुई गिरफ्तारी
वहीं पुलिस को आशंका है कि महुंआ व अन्य वनोपज संग्रहण के लिए जंगल में रह रहे थे. इस परिवार पर किसी ने पुरानी रंजीशवश इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस इस ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए मृतक परिवार के गांव में किसी से विवाद या पुरानी रंजीश का पता लगाने के साथ ही घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर तफ्तीश कर रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें