रायपुर. राज्य प्रशासनिक सेवा संघ सेवा निवृत्त अधिकारियों अपर कलेक्टरों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से निवास कार्यालय में मुलाकात की. जिले में प्रशासनिक सेवा संघ को आबंटित होने वाले भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. इसके अलावा मुख्यमंत्री को अवगत कराया की प्रशासनिक सेवा संघ के सदस्यों ने अपने पूरे सेवाकाल में शासन के सभी दायित्वों का निर्वहन किया है. सेवा से रिटायरमेंट के बाद उपचार आदि की सुगमता के लिए ग्राम सेरिखेड़ी (रायपुर) में शासन को राशि जमाकर भूमि आबंटित कराया है, लेकिन इस भूमि पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण होने से वे मकान के लिए भूमि पर आगे कार्रवाई नही कर पा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने ध्यान पूर्वक प्रतिनिधि मंडल को सुनकर शीघ्र ही आबंटित भूमि रिक्त कराने के संबंध में कार्यवाही के लिए निर्देश दिया. तथा अपर कलेक्टरों को आश्वस्त किया कि इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी. प्रतिनिधि मंडल में ओंकार यदु, केआर ओगरे, संजय दीवान, जोगेंद्र नायक, प्रमोद शांडिल्य सभी सेवा निवृत अपर कलेक्टर मौजूद रहे, प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त किया.