आशुतोष तिवारी, रीवा। रीवा शहर स्थित राजनिवास (सर्किट हाउस) में नाबालिग छात्रा के साथ रेप करने वाले दुष्कर्मी बाबा महंत सीताराम पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर को जमीदोंज कर दिया है। गुरुवार शाम रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प और रीवा एसएसपी नवनीत भसीन बुलडोजर लेकर पहुंचे। कार्रवाई करते हुए बाबा के मकान को पल भर में गिरा दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बाबा के घर को जमीदोंज करने के निर्देश दिए थे। आदेश के 24 घंटे के अंदर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मकान को गिरा दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने रेपिस्ट बाबा का जुलूस भी निकाला। पुलिस दुष्कर्मी बाबा को थाने के लेकर रीवा जिला कोर्ट तक जुलूस निकालकर ले गई और उसके रसूख चकनाचूर कर दिया।
जीजा ने साली को दी खौफनाक मौतः रेप करने के बाद आग लगाकर जला दिया था, फिर इस तरह आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने रसूखदार महंत को गिरफ्तार करते ही पुस्तिनी मकान को बुलडोजर से नेस्तानाबूद कर दिया। इतना ही नही पुलिस ने सिविल लाइन थाना लेकर जिला न्यायालय तक जुलूस निकालकर पदयात्रा कराई। महंत को देखने के लिए कोर्ट में हुजूम उमड़ पड़ा और लोग जमकर गली देते सुने गए।
गौरतलब है कि सीएम शिवराज ने इस वारदात में शामिल आरोपियों पर कठोर कार्यवाई करने का कलेक्टर को दिया था। शिवराज ने बुलडोजर से मकान जमीदोंज करने का आदेश दिया था। इसके बाद महंत को सिंगरौली से दबोच लिया गया। पुलिस ने महंत को रिमांड में लिया है और कुकर्मो की पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने महंत सीताराम और विनोद पाण्डेय की जमकर क्लास ली। दोनों का मेडिकल कराया और फिर सिविल लाइन्स से लेकर कोर्ट तक पैदल चलते हुए जुलूस को लेकर गए। पुलिस ने कहा गाड़ी खराब हो गयी थी जिस वजह से आरोपियों को पैदल कोर्ट ले जाना पड़ा।
इधर अलीराजपुर में भी 20 हजार रुपए इनामी बदमाश का मकान जमीदोंज
सुनील जोशी, अलीराजपुर। इधर अलीराजपुर पुलिस ने धारा 376 के आरोपी और 20 हजार इनामी बदमाश का घर जमीदोंज कर दिया। आरोपी ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से मकान निर्माण किया था। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच राजस्व और पुलिस अमले ने की कार्रवाई करते हुए घऱ को ढहा दिया। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई।
मौलवी की शर्मनाक हरकतः नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें