नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत देशभर के छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू हो रहे हैं. कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी छात्रों के मन में परीक्षा को लेकर व्याप्त भय और तनाव को दूर करने की कोशिश करते हैं.

नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में देशभर के अनेक छात्र-छात्राएं और शिक्षक प्रत्यक्ष तौर पर जुड़ेंगे, वहीं देश के अन्य हिस्सों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और पालक सीधा प्रसारण के जरिए जुड़ सकते हैं. इस बार का स्लोगन ‘परीक्षा की बात, पीएम के साथ’ रखा गया है.

पिछले साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन अप्रैल महीने में कोरोना महामारी की वजह से ऑनलाइन मोड में किया गया था. स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण ‘परीक्षा पे चर्चा 1.0’ 16 फरवरी, 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था.