कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की 4 अप्रैल को होने वाली शैडो कैबिनेट बैठक पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने तीखा तंज कसा है. उन्होंने कमलनाथ को बैठक लेने के लायक ही नहीं बताया. जिसके पीछे उन्होंने तर्क दिया है कि जो व्यक्ति सदन में बतौर विपक्ष जनता की आवाज उठाने की जगह सदन से ही गायब हो जाये, ऐसा व्यक्ति क्या शैडो केबिनेट भी ले पायेगा. उसमें उपस्थित रह पाएगा.
कट्टर सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शैडो कैबिनेट बैठक को अच्छा बताया है. उनका कहना है कि यह बहुत अच्छा हो रहा हैं. विपक्ष जितना सशक्त होगा, हम पर निगरानी रखी जाएगी. उससे हम जनता की और ज्यादा सेवा करेंगे. लेकिन कमलनाथ जी के लिए मैं सवाल जरूर पूछता हूं कि जब सदन चलता है, तो नेता प्रतिपक्ष सदन में ही नहीं रहता है. सदन में जनता की बात नहीं उठाता है. लोकतंत्र के मंदिर में ही सवाल नहीं उठाता है. कहां व्यस्त हो कमलनाथ जी ? सदन में आवाज क्यों नहीं उठाते हैं. बैठक लेकर क्या करोगे?
क्या शैडो कैबिनेट आपकी कैबिनेट को कड़ी चुनौती तो नहीं देने वाली है. इस सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हम तो तैयार हैं. हम तो जनता के सेवक हैं. सेवक सेवा करने में हमेशा अब्बल रहेगा. जिस व्यक्ति को जनता की आवाज उठाने के लिए सदन में वक्त नहीं वह क्या शैडो कैबिनेट की बैठक भी ले पाएगा. उन्हें वक्त दे पाएगा. अखबार में सुर्खियां पाने के लिए कमलनाथ जी यह सब करते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें