कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में थाटीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना (redensification plan) के तहत हाई राइज बिल्डिंग बनाने में बाधा बन रहे सरकारी बंगले और मकानों पर आज जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। सरकारी बंगले को तोड़ने पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने कई बंगले और मकानों के मुख्य द्वार के साथ बाउंड्रीवॉल को गिरा दिया।
अमले ने 6 सरकारी बंगले जिनमे पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री ओम हरि शर्मा, PHE सब इंजीनियर रजनीश गुप्ता, पीआईयू के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के साथ तीन अन्य की बाउंड्रीवॉल तोड़ी। अचानक से की गई इस कार्रवाई के विरोध में सरकारी आवास में रहने वालों ने विरोध शुरू किया। इसके चलते टीम कार्रवाई अधूरी छोड़ वापस लौट गई।
गौरतलब है कि बड़ी संख्या में थाटीपुर क्षेत्र में बने इन सरकारी आवासों को तोड़कर हाई राइज बिल्डिंग (high rise building) बनाने की योजना है। मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड (Madhya Pradesh Housing Board) को हाईराइज़ बिल्डिंग बनाना है। कार्रवाई के विरोध में रहवासियों ने कहा कि मामला न्यायालय की दहलीज पर है। ऐसे में बिना किसी सूचना के इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले मैं संबंधित सबूत न्यायालय के समक्ष पेश किए जाएंगे ताकि दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही संभव हो सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें