नई दिल्ली. देश को एक नई दिशा में आगे बढ़ाने की कवायद में आने वाले 5 साल में केंद्र सरकार ने बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की बात कही हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद ये बात कही है इसके साथ ही भारतीय शेफ और योग प्रशिक्षकों के रोजगार के लिए कई नए अवसर खुलेंगे.
मंत्री गोयल ने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया एक नेचुरल पार्टनर हैं, जो लोकतंत्र, कानून के शासन और पारदर्शिता के साझा मूल्यों जुड़े हुए हैं. भारत और आस्ट्रेलिया ने 2 भाइयों की तरह एक दूसरे का कोरोना जैसी महामारी निपटने में सहयोग किया है. आस्ट्रेलिया से आने वाला कच्चा माल भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए बेहतर है. आस्ट्रेलिया के साथ व्यापार आगे बढ़ाने से भारत में अगले चार से पांच वर्षों के भीतर 10 लाख नौकरियों के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.
भविष्य में व्यापार होगा दोगुना
भविष्य में विदेशों से व्यापार में आने वाली बाधाओ को दूर कर व्यापार दोगुना करने का प्रयास हैं. अगले 5 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 27 बिलियन से लगभग 45-50 बिलियन तक ले जाने की उम्मीद है जिससे रोजगार से जुड़े क्षेत्रों के लिए काफी संभावनाएं बन रही हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारत के एक लाख से अधिक विद्यार्थी रह रहे हैं. साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वर्क और हॉली-डे वीजा व्यवस्था पर विचार कर रहे हैं.
STEM स्नातक तक के लिए कार्य वीजा उपलब्ध
छात्रों के लिए विशेष रूप से एसटीईएम स्नातकों के लिए 2 से 4 वर्षों के बीच अध्ययन के बाद का कार्य वीजा उपलब्ध होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शिक्षा संस्थानों के सहयोग को लेकर भी चर्चा हुई है. आस्ट्रेलिया के साथ व्यापारसमझौते के तहत होम फर्निशिंग, परिधान, स्पोर्ट्सवियर, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, फार्मास्यूटिकल्स, आईटी और पर्यटन क्षेत्रों में काफी हद तक नौकरियां पैदा होंगी.