मोसीम तड़वी,बुरहानपुर। जिले के राजपुरा क्षेत्र में गुड़ी पड़वा पर सालों ने निभाई जा रही परंपरा के दौरान बड़ा हादसा टल गया। 12 गाड़ी पर सवार युवक अचानक नीचे गिर गए जिससे कई लोग घायल हो गए। गनीमत रही की गाड़ी का बैलेंस नहीं बिगड़ा जिससे बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार गुड़ी पड़वा पर 12 गाड़ी मेले का आयोजन किया गया। मेले में 2 गाड़ी खींचने के दौरान एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। गाड़ियों के ऊपर सवार युवक अचानक गिर पड़े जिसमें आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हुए हैं।
बता दे कि मेले में भगत सुनील मोहिते ने करीब 300 लोगों से भरी बारागाडी को 800 मीटर तक खींचा। 12 गाड़ी मेला देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी पहुंचे थे। 12 गाड़ी मेला समिति अध्यक्ष गोपाल सोनोने ने बताया कि हमारी पांचवीं पीढ़ी से 12 गाड़ी मेला लगाया जा रहा है। इस मेले में भगत हनुमान जी की एक माह तक आराधना करते हैं जिसके बाद गुड़ी पड़वे के मौके पर आज 12 गाड़ी मेले का आयोजन हुआ। 12 गाड़ियों पर सवार करीब 300 से अधिक लोगों को बैठाकर भगत सुनील मोहिते ने अपनी दो बगलियों के साथ करीब 800 मीटर तक 12 गाड़ी खींची। बड़ी संख्या में लोग 12 गाड़ी मेला देखने के लिए पहुंचे थे।
दरअसल कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षों से 12 गाड़ी मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस बार सभी प्रतिबंध हटने पर 12 गाड़ी मेले का आयोजन हुआ जहां पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें