संजय विश्वकर्मा, उमरिया/रणधीर परमार, छतरपुर। उमरिया में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव अजय सिंह के नेतृत्व में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने गैस सिलेंडर और बाइक को फूलों की माला पहनाकर विरोध किया। इस दौरान नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

इस दौरान कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने कहा कि महंगाई दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, जिससे आम जतना त्रस्त है। केंद्र सरकार फेल हो गई है। क्रूड ऑयल के दाम कम होने के बावजूद भी केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी को महंगाई के मुहाने में ढकेल रही है।

ट्रिपल मर्डर का खुलासाः पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध मकान पर भी चला बुलडोजर

शराब दुकान का विरोध

मध्यप्रदेश में एक अप्रैल से नई शराब नीति लागू हो गई है. इसका विरोध भी शुरू हो गया है। छतरपुर के बिजावर में शराब दुकान के सामने महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं के प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल थे। महिलाओं का कहना है कि बस्ती में शराब की दुकान खुलने से बच्चे बिगड़ जाएंगे। साथ ही शराबी उत्पात मचाएंगे।वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया।

कलाकार’ की करतूतः फर्जी ID बनाकर विधायक और परिजन पर करता था अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने नामी नाट्य कलाकार को किया गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus